नई दिल्ली : – बीएसएनल इंडिया के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया को संबोधित किया। इस मौके पर बताया गया कि प्रधानमंत्री देशभर में पूरी तरह स्वदेशी 4G नेटवर्क की शुरुआत करने जा रहे हैं। करीब 1 लाख साइट्स को कवर करने वाला यह रोलआउट न सिर्फ 100% 4G कवरेज सुनिश्चित करेगा, बल्कि भारत को उन चुनिंदा देशों में शामिल करेगा जिनके पास अपना स्वेदशी और संपूर्ण 4G स्टैक है। उन्होंने कहा किजो कभी असंभव लगता था, आज वह आत्मनिर्भर भारत की हकीकत है, विदेशी तकनीक पर निर्भरता से आगे बढ़कर भारत अब एक स्वावलंबी दूरसंचार उत्पादक राष्ट्र बन गया है।
