कनासिया। नवरात्रि का शुभारंभ मां शारदा युवा मंच, झंडा चौक कनासिया में श्रद्धा और भक्ति के अद्भुत संगम के साथ हुआ। प्रथम दिवस माता रानी की भव्य आरती का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। पूरा परिसर जय माता दी के जयघोष से गूंज उठा।
शाम को आयोजित होने वाली महाआरती में युवाओं ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर भक्ति गीतों से वातावरण को मंगलमय बना दिया। माता रानी का आकर्षक श्रृंगार, सजा हुआ दरबार और दीपमालिकाओं से अलंकृत मंडप श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करता रहा।
विशेष आकर्षण तब देखने को मिलता है जब आरती के बाद 21 बार माता रानी के जयकारे लगाए जाते है । जयकारों से झंडा चौक का पुरा पांडाल गूंज उठा है । और यह क्षण भक्तों के लिए अनूठा आस्था का केंद्र बन जाता है ।
मंच पदाधिकारियों ने बताया कि पूरे नौ दिनों तक प्रतिदिन विशेष आरती, भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सु व्यवस्थित प्रसादी वितरण की भी व्यवस्था की गई है।
आरती के पूर्व एवं आरती के पश्चात नन्ही बालिकाओं द्वारा पारंपरिक गरबा नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। प्रथम दिन का यह आयोजन पूरी तरह से भक्ति, श्रद्धा और उत्साह से परिपूर्ण रहा।