सूरजपुर, 16 सितंबर । अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रामानुजनगर अजय मोड़ीयम की अध्यक्षता में विकासखंड रामानुजनगर के सभी प्राचार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आज मंगलवार को आयोजित की गई।
बैठक में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के अगस्त माह के मासिक मूल्यांकन परिणामों की समीक्षा की गई। एसडीएम मोड़ीयम ने विद्यालय स्तर पर अटेंडेंस एवं मूल्यांकन प्रतिशत बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही अनुपस्थित रहने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों की काउंसलिंग करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर बीईओ, एबीईओ सहित विकासखंड के सभी प्राचार्य उपस्थित रहे।
