इंदौर – ओरिएंटल यूनिवर्सिटी, इंदौर के कृषि संकाय द्वारा समाज सेवा और जनजागरूकता की दिशा में निरंतर कार्य करते हुए, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के सहयोग से रेड क्रॉस सोसाइटी, इंदौर तथा मेदांता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय रक्तदान शिविर एवं सामान्य स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर दिनांक 11 सितंबर 2025 को विश्वविद्यालय परिसर स्थित ओसीपीआर भवन में एक दिवसीय रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। शिविर के दौरान विश्वविद्यालय के श्री प्रवीण ठकराल (चांसलर), इंजीनियर गौरव ठकराल (प्रो. चांसलर), प्रो. (डॉ.) ध्रुव घई (प्रो. चांसलर), माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अमोल गोरे, प्रो. (डॉ.) गरिमा घई (डीन, अकादमिक) एवं रजिस्ट्रार डॉ. प्रद्युम्न यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
शिविर का संयोजन अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) चंद्र कांत शर्मा के नेतृत्व में किया गया। समन्वयक डॉ. प्रवीण कुमार साहू (सह – प्राध्यापक) एवं सुश्री नेहा चंद्रवंशी (सहायक प्राध्यापक, कृषि विभाग) रहे। शिविर में छात्र-स्वयंसेवक ऋतुराज सिंह एवं हरिहर वर्मा ने सक्रिय सहयोग दिया।
शिविर में रक्तदाताओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की गई थी। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा में योगदान दिया।
सामान्य स्वास्थ्य शिविर
समानांतर रूप से 11 एवं 12 सितंबर 2025 को कृषि संकाय, ओरिएंटल यूनिवर्सिटी में सामान्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञ श्री अनिल शर्मा (प्रबंधक, सीएसआर, मेदांता फाउंडेशन), डॉ. आनंद यादव, डॉ. कन्हैयालाल चौरसिया एवं उनकी टीम ने प्रतिभागियों को स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया और आवश्यक जाँचें कीं।
इस शिविर का संयोजन प्रो. (डॉ.) चंद्र कांत शर्मा के मार्गदर्शन में तथा समन्वयक डॉ. श्रिया राय एवं डॉ. ज्योति लोहारे (सहायक प्राध्यापक, कृषि विभाग) द्वारा किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में सदस्य एवं कर्मचारियों ने भाग लिया और लाभान्वित हुए।
प्रेरणादायी संदेश
इस अवसर पर माननीय प्रो. चांसलर एवं माननीय कुलपति ने दोनों शिविरों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि—
“रक्तदान महादान है और स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। ऐसे आयोजन समाज को सशक्त और जागरूक बनाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।”
