बलौदाबाजार , 6 सितंबर । सीएसआईडीसीएल रायपुर द्वारा राज्य स्तर पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज,सिडबी एवं इनवॉइस मार्ट के सहयोग से अल्टरनेट फाइनेंस विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सोमवार 8 सितंबर को प्रातः 11 बजे से भाटापारा में किया जाएगा।
सीएसआईडीसीएल के अधिकारी ने बताया कि, कार्यशाला में एमएसएमई के लिए बाजार से फण्ड जुटाने,एस एम ई लिस्टिंग एवं ऑनबोर्ड प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। तीन वर्ष पुराने एकल, साझेदारी, एलएलपी,प्राइवेट लिमिटेड य पब्लिक लिमिटेड इकाई जिनकी वार्षिक टर्न ओवर 30 करोड़ से अधिक हो इस कार्यशाला में निःशुल्क भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के प्रबंधक जितेंद्र कुमार धीरही से संपर्क किया जा सकता है।
