रायपुर, 20 अगस्त । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड पर मंगलवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई । हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, साथ ही कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हाे गए हैं।
तेलीबांधा थाना से के अनुसार मंगलवार देर रात वीआईपी रोड पर काले रंग की तेज रफ्तार महिंद्रा थार (सीजी 04 पीआर 1539) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। फिलाहाल दोनों की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
