
इसी परिपेक्ष में संदीपनी स्कूल में भी ध्वजारोहण स्कूल प्राचार्य महेश कुमार ने किया।इससे पहले छात्र छात्राओं ने नगर में फेरी भी निकाली। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र पटेल द्वारा की गई । विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा , प्रभारी तहसीलदार युग विजय सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी सहित नगर के पार्षद गण मौजूद रहे।कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने बच्चो के साथ भोजन भी किया। स्कूल प्राचार्य महेश कुमार द्वारा सभी गणमान्य जनों का आभार व्यक्त किया।
शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्या अंजली गढ़वाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरांत राष्ट्रीय गान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी के निर्देश में आयोजित हुआ। संचालन, खेल अधिकारी मनोज वर्मा के द्वारा किया गया। स्वतन्त्रता दिवस के इस पावन अवसर पर मां नर्मदा नदी को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।