[ad_1]
झाबुआ। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काफिला 5 जनवरी, बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में आयोजित सभा में भाग लेने जा रहा था। इस बीच फिरोजपुर से कुछ किमी दूर पर पाकिस्तान से लगने वाली बोर्डर के समीप ओवर ब्रीज पर कथित किसानों द्वारा आंदोलन के चलते उनके काफिले कोे रूकना पड़ा। इसे प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक मानते हुए कोई बड़ी घटना की आशंका के मद्देनजर फिरोजपुर सभा में जाना निरस्त करते हुए पुनः भंटिडा एयरपोर्ट पर लौट आए। बाद देशभर में भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक पदाधिकारियों ने इसके लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदारी ठहराते हुए शब्दों से तीखा हमला बोला है।
जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि जिसके मद्देनजर ही ना केवल मप्र सहित संपूर्ण देश में भी जगह-जगह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लंबी उम्र की कामना के लिए विनाशकारी शक्तियों का नाश करने वाले एवं कल्याणकारी शिव मत्युंजय महामंत्र का जाप किया गया। जिसके माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लंबी उम्र की कामना के साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पंजाब सरकार की सद्बुद्धि के लिए भी प्रार्थना की गई। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मप्र की राजधानी भोपाल में शिव गुफा मंदिर में जाकर सवां लाख शिव मृत्युंजय महामंत्र का जाप उनकी आगवानी में विद्वाजनों द्वारा संपन्न करवाया गया। जिसमें मप्र शासन के कई मंत्री, भाजपा के प्रादेशिक पदाधिकारी और जनप्रतिनिधिगण भी सम्मिलित हुए। इसी प्रकार अलग-अलग स्थानों पर शिव-मृत्यु महामंत्र, यज्ञ-हवन आदि के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री मोदी की दीर्घायु के लिए कामना की गई।
देवझिरी तीर्थ स्थल पर किया जाप का विशेष आयोजन
इसी कड़ी में जिला भाजपा की ओर से शहर से सटे ग्राम देवझिरी तीर्थ स्थल पर जाप एवं अनुष्ठान का विशेष आयोजन किया गया। यहां श्री संकट मोचन महादेव मंदिर में विराजित शिवलिंग पर महाभिषेक करते हुए शिव-मृत्युंजय महामंत्र के सामूहिक जाप एवं प्रार्थना की गई। यह प्रार्थना एवं जाप विद्वान आचार्य एवं पंडितजनों द्वारा संपन्न करवाए गए। जाप का आयोजन दोपहर 1.30 से करीब 3.30 बजे तक चला। बाद पूर्णाहूति पर आरती कर देश के ऊर्जावान प्रधानमंत्री श्री मोदी की लंबी आयु के लिए सभी ने संकट मोचन महादेव से सामूहिक प्रार्थना की एवं भविष्य में उन पर आने वाले विघ्नों को हरने के लिए भी ईश्वर से कामना की।
यह हुए सम्मिलित
उक्त कार्यक्रम में जिला भाजपा की ओर से जिला मंत्री संगीता पलासिया एवं ज्योति जोशी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं रानापुर नगर परिषद् सुनिता गोविन्द अजनार, वरिष्ठ भाजपा नेता राधाकृष्ण राठौर, भाजपा मंडल झाबुआ महामंत्रीद्वय एवं पार्षद जुवानिसंह गुंडिया तथा पपीश पानेरी, मंडल मंत्री राजेश थापा ‘राजूभाई’ एवं किशोर भाबोर, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री मयूर पंवार, रानापुर से नेना परिहार, मीनू मकवाना, युवा कार्यकर्ता रवि थापा, आईटी सेल प्रभारी स्वीट गोस्वामी आदि सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से युवाओं ने सहभागिता की। वहीं दोपहर में उक्त कार्यक्रम के निरीक्षण एवं व्यवस्था हेतु एसडीएम झाबुआ एलएन गर्ग, नायब तहसीलदार जितेन्द्रंिसह सेालंकी, प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी सुधीरसिंह कुशवाह आदि ने पहुंचकर व्यवस्था देखने के साथ देवझिरी तीर्थ पर दर्शन लाभ भी लिया।
Related
[ad_2]
Source link