इंदौर 25 जून 2025.- सेंट्रल स्कूल ऑफ वेपन्स एंड टैक्टिक्स (सीएसडब्ल्यूटी), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में भारत भूमि की रक्षा एवं अपने पराक्रम से देश के दुश्मनों पर किए गए सफलतापूर्वक ऑपेरशन सिंदूर 2025 के विजय उत्सव एवं भारत भूमि की रक्षा में शौर्य का प्रतिमान स्थापित करने वाले शौर्य प्रतीकों को आगामी 28 जून 2025 को 1200 बजे सम्मानित किया जाना प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दीपक बोहरा पूर्व राजनयिक, भारत सरकार, श्री आलोक कुमार सिंह, महानिरीक्षक बीएसएफ, श्री नरेन्द्र नाथ धर दुबे, उप महानिरीक्षक बीएसएफ (कीर्ति चक्र) एवं पहलगाम हमले में शहीद हुए इंदौर के बेटे सुशील नथपाल का परिवार उपस्थित रहेंगे। साथ ही ‘ऑपरेशन सिंदुर’ के दौरान उल्लेखनीय संक्रियात्मक योगदान देने वाले जम्मू फ्रंटियर के अधीन बटालियनों के प्रत्येक रैंक के 3-4 कार्मिकों को भी सम्मानित किया जाना है।
उक्त समारोह में जहाँ श्री दीपक बोहरा- पूर्व राजनयिक, भारत सरकार ऑपरेशन सिंदुर की सफलता की गाथा बयान करेंगे, वहीं श्री नरेन्द्र नाथ धर दुबे, उप महानिरीक्षक बीएसएफ (कीर्ति चक्र) द्वारा ऑपरेशन सिंदुर की बारीकियों से सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ के प्रशिक्षाणार्थीयों को अवगत कराया जायेगा।
यह कार्यक्रम सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ, इंदौर, प्रेस नेटवर्क फॉर वेलफेयर, शौर्य फाउंडेशन एवं दैनिक दोपहर इंदौर समाचार पत्र के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी एवं कार्मिक तथा इंदौर में स्थित सरकारी विभागों के उच्च अधिकारी, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री एवं इंदौर के प्रतिष्ठित नागरिक भी सम्मिलित होंगे।
