पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
देवास। देवास पुलिस ने एक दिन पहले मिले पटवारी के शव के मामले में खुलासा कर दिया।
सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक शिवदयाल ने बताया कि पटवारी नीरज पिता कमल सिंह पर्ते उम्र 33 निवासी अर्जुन नगर का शव पुलिस ने एक दिन पहले भोपाल रोड़ स्थित जेतपुरा के पास एक पुलिया के नीचे से बरामद किया था मामले में पुलिस ने 24 घंटे में ही रायसेन निवासी आरोपी अनिल कुमार पिता जगदीश प्रसाद उम्र 31 को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की मुख्य वजह आरोपी के मृतक की पत्नी से अवैध संबंध थे।
दरअसल एक दिन पहले मिले पटवारी के शव को लेकर थाना बीएनजी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302. 201 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी अनिल पिछले कई दिनों से मृतक के घर के आस-पास चक्कर काट रहा था पुलिस ने बताया कि आरोपी मृतक की पत्नी का दूर का रिश्तेदार बता रहा है फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है। इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से पटवारी के हत्या की तह तक पहुंची।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी द्वारा पहले तो पटवारी को बाइक पर बिठाकर ढाबे पर ले जाया गया। उसके बाद भोपाल रोड़ स्थित एक ढाबे पर पहले शराब पिलाई और फिर चाकू की मदद से गला रेतकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
