इंदौर दिनांक 13 दिसंबर 2021 – शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त, शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवंअतिरिक्त पुलिस आयुक्त शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो जैसे चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी , लूट , डकैती करने वाले बदमाशों व संदिग्धों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन 01 इंदौर श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री जयवीर सिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर श्री एम यू रहमान द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा मैरिज गार्डन से चोरी करने वाले एक बदमाश को पकड़ा गया है।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना क्षेत्र में नकबजनी वाहन चोरी करने वालें बदमाशों की पतारसी एवं धरपकड हेतु थाना प्रभारी तेजाजी नगर निरीक्षक आर . डी कानवा के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा सघन अभियान चलाया गया । दिनांक 13.12.2021 को फरियादी सारिका पति जितेन्द्र जैन निवासी 23 सूर्यदेव नगर एयरपोर्ट रोड इंदौर ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात बदमाश स्काई लाईन रिसोर्ट , बायपास रोड अनुराधानगर इंदौर में शादी प्रोग्राम के दौरान होटल के दरवाजे का ताला तोडकर गोल्ड डायमंड का नेकलेस व ईयर रिंग आदि आभूषण चुरा कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना तेजाजीनगर पर अप.क्र .741 / 2021 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द किया गया ।
प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना तेजाजीनगर द्वारा अज्ञात आरोपी व माल मश्रुका की पतारसी हेतु तत्काल एक टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल स्काई लाईन रिसोर्ट पहुंचकर आसपास बदमाशों की तलाश की तथा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चैक करते एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया । जो पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को दिखाया गया तथा जिन्होने फुटेज में दिखाई दे रहे युवक की पहचान भोला दुबे निवासी मोरोद फाटे इंदौर के रुप में की । पुलिस टीम द्वारा तत्काल बदमाश के घर पहुंचकर बदमाश भोला दुबे पिता दयाशंकर दुबे उम्र 24 साल निवासी मोरोद फाटा इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से एक गोल्ड सोने का आभूषण व ईयर रिंग तथा आर्टिफिशयल डायमंड करीबन 1,80,000 रुपये का सेट बरामद किया गया है । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी के थाना क्षेत्र की अन्य चोरी के मामलों में पूछताछ जारी है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर . डी . कानवा , उप निरी अमृतलाल गवरी उनि गजानंद एक्कल , आर . केसी शर्मा आर . गोविन्दा , आर . नेपाल तिवारी आर . अंकित भदौरिया , आर . नारायण तथा आर . सौरभ शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है ।
