मुंगावली/माधव एक्सप्रेस
(शंकर सिंह राजपूत)
केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया मुंगावली पहुंचे थे जहां उन्होंने नगर में रोड शो किया इस दौरान चोरों ने भी सिंधिया की रैली में आए कार्यकर्ताओं और स्वागत करने वाले लोगों की जेब पर हाथ साफ कर दिया सिंधिया की सभा के बाद कई लोग चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंचे देखते ही देखते थाने के बाहर दर्जनों की संख्या में लोग चोरी की शिकायत लेकर पहुंच गए जिससे थाने के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई पहले तो पुलिस चोरी की शिकायत दर्ज करने को तैयार नहीं थी जिसके बाद थाने के बाहर लोगों का काफी हंगामा देखने को मिला लोगों ने थाने के सामने मुख्य सड़क पर बैरिकेड लगाकर और सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया साथ ही पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाना चालू कर दिए लोगों का कहना था कि उनकी चोरी की एफआईआर नहीं लिखी जा रही है मौके पर पहुंचे नगर निरीक्षक अजय जाट ने जब लोगों से चोरी के आवेदन लेकर उनको पावती देना प्रारंभ करवाया तब जाकर मामला शांत हुआ जानकारी अनुसार करीब 60 से 70 लोगों के आवेदन प्राप्त हो चुके थे वही लगातार लोगो के आवेदन प्राप्त हो रहे थे जिसमें लोग मोबाइल सहित नगदी चोरी की शिकायत लेकर पहुंच रहे है और लाखों रुपए की चोरी की शिकायत लेकर लोक थाने में पहुंचे थे जानकारी की माने तो कई दर्जन मोबाइल सहित लाखों की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया वहीं एक आवेदक मोटरसाइकल चोरी की शिकायत लेकर भी पहुंचा था सिंधिया के रोड शो में इस तरह से बेखौफ होकर चोरों ने कई दर्जनों लोगों की जेबों पर हाथ साफ किया जबकि सिंधिया के रोड शो के दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे इस तरह की चोरी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों को किसी तरह का कोई खौफ नहीं ही था।