
बलरामपुर, 12 मई । बलरामपुर जिले के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के गृह ग्राम सनवाल में रेत माफिया का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि पेट्रोलिंग में गए आरक्षक को रेत उत्खनन कर रहे माफियाओं ने ट्रैक्टर से टक्कर मार हत्या कर फरार हो गया। मामले के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। जांच के लिए रामानुजगंज एसडीओपी समेत चार से पांच थाने की पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात जंगल की जमीन में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए वन विभाग और पुलिस की टीम ग्राम पुष्फर में पहुंची और आगे की कार्रवाई कर रही थी। इसी बीच देर रात करीब 1.30 बजे पुलिस को सूचना मिली की, ग्राम लिबरा के कन्हर नदी से झारखंड के माफिया अवैध रेत उत्खनन कर रहे है। जिसके बाद चार पुलिस की टीम रेत माफिया को पकड़ने के लिए रवाना हुई।
पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला तीन ट्रैक्टर से माफिया रेत उत्खनन कर रहे थे। पुलिस को देख सभी रेत माफिया अपनी अपनी ट्रैक्टर को लेकर भागने लगे। तभी एक ट्रैक्टर को रुकवाने के दौरान आरक्षक शिव बच्चन सिंह (43 वर्ष) के ऊपर रेत माफिया ने ट्रैक्टर से टक्कर मार दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शिव बच्चन सिंह सनवाल थाने में बीते तीन वर्षों से आरक्षक के पद पर पदस्त थे। पुलिस शव का पंचनामा कर रामानुजगंज सौ बिस्तर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दी है।
इस घटना को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। इधर, एसडीओपी बाजीलाल समेत चार से पांच थाने की पुलिस टीम आरोपित की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए रवाना हुई है। वहीं पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने बताया कि, फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है। जांच के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी कुछ भी बताना संभव नहीं है।