
निप्र मंदसौर ज़िले के पिपलिया मंडी क्षेत्र के जैतपुरा रोड़ स्थित पाटीदार विकास परिषद ट्रस्ट कि भूमि पर बन रहे लगभग तीन करोड़ों कि लागत से अंबे माता मंदिर निर्माण भूमि पूजन वहीं वल्लभ भाई पटेल मूर्ति अनावरण का कार्य एमपी के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व मंदसौर जावरा क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा किया गया जिसने मुख्य रूप से गुजरात,राजस्थान व मध्यप्रदेश आदि राज्यों के पाटीदार समाज के वरिष्ठ सामाजिक प्रतिनिधि शामिल हुए, कार्यक्रम में डिप्टी सीएम देवड़ा द्वारा समाज को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि वल्लभ भाई पटेल कि मूर्ति लगाना सौभाग्य कि बात है समय कि मांग है कि सरदार पटेल,भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, कि मूर्ति चौराहों पर लगे, स्कूल, धर्मशालाओं के नाम महापुरुषों के नाम से हो आज युवा भटक रहा हैं युवाओं को महापुरुषों के समान चरित्र निर्माण कि जरूरत है यदि वह महापुरुषों कि मूर्तियों को देखेगा तो उसमें भी चरित्र निर्माण की भावना जागृत होगी। वहीं सांसद गुप्ता द्वारा कहा गया कि में एक जातिवादी व्यक्ति हूं और में चाहता हूं कि सारी जातीय एक रहे और अपना अपना विकास करें और अन्य जातियों को जो पीछे रह गई हैं उन्हें आगे लेकर आए, वहीं सभी समाज अपनी अपनी शक्ति राष्ट्र के लिए समर्पित करें । गुजरात के मॉडल स्वामीनारायण परंपरा ने सभी जातियों को जोड़ दिया । इस मौके पर वन एवं पर्यावरण विभाग चेयरमैन हीरालाल पाटीदार, मंदसौर ज़िला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, भाजपा ज़िला अध्यक्ष राजेश दीक्षित , पटेल मोटर्स इंदौर के संचालक वल्लभ भाई पटेल , शांति स्वामी महाराज सारंगपुर, पाटीदार विकास परिषद ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पाटीदार के साथ कई समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।