
उज्जैन :-माधव एक्सप्रेस,, सिंहस्थ कुंभ 2028 के लिए उज्जैन शहर और आसपास प्रस्तावित स्थायी कुंभ नगरी बसाने के उद्देश्य से सरकार के लैंड पुलिंगयोजना के जरिए हज़ारों हेक्टेयर कृषि भूमि का अधिग्रहण का किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है l बुधवार को अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानो और तराना विधायक समेत कांग्रेस कांग्रेसियों को जेसे ही पता चला कि किसानो का समर्थक करने वाले भाजपा नेता सुरेंद्र चतुर्वेदी को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है , वे विधायक महेश परमार के साथ चतुर्वेदी के निवास पर पहुंच गए और जिला प्रशासन की मनमानी का विरोध करते हुए किसानो ने पुलिस को वहा से खदेड़ दिया lबता दे कि सिंहस्थ कुंभ 2028 के लिए उज्जैन में प्रस्तावित स्थायी कुंभ नगरी बसाने के उद्देश्य से सरकार ने लैंड पुलिंग योजना लागू की है l इस योजना के जरिए हज़ारों
किसानो की कृषि भूमि का अधिग्रहण कर सरकार शहर मे
स्थायी कुंभ नगरी बसाना चाहती है उज्जैन शहर और आसपास के किसान सरकार की इस नीति का विरोध कर रहे है l बुधवार को इसी मामले मे जिला प्रशासन की टीम किसान और भाजपा नेता सुरेंद्र चतुर्वेदी को उठाने के लिए जब उनके निवास पर पहुची तो विधायक और कांग्रेसियों को इसकी भनक लग गई l कांग्रेसियों और तराना विधायक महेश परमार ने इस घटना का विरोध करते हुए चतुर्वेदी के निवास पर 300 किसानों के साथ अपना डेरा डाल लिया और जिला प्रसाशन की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए नारेबाजी करने लगे l विरोध को देखते हुए पुलिस वहां से बेरंग लौट गई l। बुधवार को बड़ी संख्या में किसानों और कांग्रेसियों भूमि अधिग्रहण का प्रदर्शन विरोध किया । इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक महेश परमार, कांग्रेस शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी और नेता प्रतिपक्ष रवि राय ,पार्षद माया त्रिवेदी सहित करीब 300 किसान मौजूद रहे।