
रायगढ़, 19 अप्रैल । जिले के पुसौर के बाजार चौक के पास मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर घायल ट्रैफिक थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेश गुप्ता की उपचार के दौरान आज मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रात करीब 10:00 बजे पुसौर क्षेत्र के बाजार चौक में तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने सड़क किनारे खड़े प्रधान आरक्षक गुप्ता को ठोकर मार दी। घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल पुसौर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने घायल प्रधान आरक्षक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रायगढ़ के जिंदल अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, इलाज के दौरान आज शनिवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई।