
इंदौर – मालवांचल यूनिवर्सिटी, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर इंदौर मध्यप्रदेश के छात्र ने IAPSMCON 2025 नेशनल कॉन्फ्रेंस श्रीनगर में स्प्रिचुअल हेल्थ टॉपिक पर दिया प्रजेंटेशन दिया। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के डिपार्टमेंट ऑफ कम्यूनिटी मेडिसिन में अध्ययनरत पीजी रेजीडेन्ट डॉ वीरसिंह खरे ने श्रीनगर मं ओरल प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। डॉ वीरसिंह खरे ने रिसर्च पेपर का विषय स्प्रिचुअल हेल्थ टॉपिक टॉपिक पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया शोध पत्र प्रस्तुत करने के उपरांत डॉ वीरसिंह खरे को IAPSM की तरफ से प्रमाण पत्र दिया गया। इस उपलब्धि पर डीन इंडेक्स मेडिकल कॉलेज डॉ जी एस पटेल ,एचओडी कम्यूनिटी मेडिसिन डॉ आरती सहस्रबुद्धे एवं डिपार्टमेंट की सभी फैकल्टी ने सराहना की।