
अररिया, 03 अप्रैल। लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का बहुमत से पारित होने पर राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट ने गुरुवार को खुशी जाहिर की। फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पारित होने से न सिर्फ भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन सुनिश्चित करेगा बल्कि पारदर्शिता, जवाबदेही व मुस्लिम समाज को न्याय अधिकार और सशक्तीकरण का वास्तविक लाभ को सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम है।
प्रदेश अध्यक्ष कुमार ने कहा कि धारा 370, सीएए , राम मंदिर हर मुद्दे पर कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन के नेताओं ने अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश की, लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हुआ। बल्कि मोदी सरकार में देश के किसी भी नागरिक को, चाहे वह किसी भी धर्म का हो, कोई आंच तक नही आयी है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वक्फ बोर्ड धार्मिक संस्था नही, बल्कि एक ट्रस्ट है। जिसका कार्य गरीब,पसमांदा मुस्लिम समाज के कल्याण में सही दिशा में कार्य करने तक सीमित है। लेकिन कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन वक्फ को धार्मिक संस्था बताकर मुस्लिम समाज को भड़काकर वोट के लिए वक्फ की लूट में उसका समर्थन कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार के इस अभूतपूर्व निर्णय को संसाधनों के सदुपयोग करने और सभी वर्गों के हितों की रक्षा में मील का पत्थर साबित होगा।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया मे सबसे ज्यादा वक्फ प्रोपर्टी भारत मे है फिर भी हमारे देश के मुसलमान गरीब हैं। कांग्रेस 60 साल तक सत्ता में रही, लेकिन सुधार नही किया और अब इसे लेकर विपक्ष भ्रम फैलाने का काम कर रहा था। उन्होंने देश के विकास और सुशासन की दिशा में इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए मोदी सरकार को आभार प्रेषित किया है।