इंदौर। रेलवे स्टेशन के पास एक युवती अकेले घूम रही थी। पुलिस को जानकारी मिली तो उससे बात करने पर पता चला कि वह दिमागी रूप से कमजोर है और घर से भटक कर वहां पहुंच गई है।
थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली सविता चौधरी को शनिवार रात जानकारी मिली कि रेलवे स्टेशन के पास एक युवती काफी देर से अकेले घूम रही है। इस जानकारी पर उन्होंने पुलिस टीम को वहां भेजा। पुलिस टीम को युवती मिल गई। उससे बात करने की कोशिश की तो वह काफी घबराई हुई थी। ठीक से कुछ बता नहीं पा रही थी। उसे समझाइश देकर पुलिस थाने लेकर आई। उससे बात करने की कोशिश की गई लेकिन वह घरवालों की कोई जानकारी नहीं दे पा रही थी। काफी देर तक बात करने के बाद सिर्फ बिचोली मर्दाना का नाम उसने लिया।
उसे लेकर पुलिस बिचोली मर्दाना पहुंची। काफी देर तक इलाके में उसके परिवार की तलाश करते रहे तब पता चला कि कुछ समय पहले परिवार के लोग वहां रहते थे। वहां से उन्होंने अपना घर बदल लिया था। इलाके के लोगों से काफी देर तक जानकारी जुटाने के बाद पता चला कि युवती परदेशीपुरा इलाके में परिवार के साथ रहती है। तब पुलिस टीम परदेशीपुरा इलाके में पहुंची। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद युवती का घर मिल गया।
युवती के घर से लापता होने पर परिवार के लोग काफी परेशान थे। वह भी उसकी तलाश कर रहे थे। जब पुलिस उसे घर लेकर पहुंची तो उन्होंने राहत की सांस ली। परिवार ने बताया कि युवती की दिमागी हालत कमजोर है। वह घर से निकल जाती है, इसलिए परिवार के लोग उस पर विशेष ध्यान रखते हैं। शनिवार को पता नहीं चला कब वह घर से निकल गई। युवती के सुरक्षित मिलने पर परिवार के लोग काफी खुश थे। उन्होंने पुलिस को धन्यवाद भी दिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली सविता चौधरी, उप निरीक्षक टीना लाड शुक्ला, प्र आ राहुल बाथम, महिला आरक्षक निधि की सराहनीय भूमिका रही।