
ujjain /madhyapradesh/विक्रमोत्सव के अवसर पर उज्जैन पहुंचीं श्रेया ने बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन कर भाव-विभोर होकर कहा कि जब भी उन्हें बुलावा मिलेगा, वे बार-बार लौटेंगी। श्रेया ने महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दर्शन किए और इस अद्भुत अनुभव को शब्दों से परे बताया..
जय श्री महाकाल… मेरे पास शब्द नहीं है, आज भस्म आरती के दौरान मैंने महाकालेश्वर मंदिर में जो अनुभव किया उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। उज्जैन आने का बुलावा आया था और महाकाल के दर्शन का मौका मुझे मिलना था। इतनी सुंदर आरती जो मैंने देखी, जिसमें बाबा महाकाल को जिस तरह से सजाया गया। हर पल, हर क्षण यह जीवन बदलने की तरह था। यह बात प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल ने सुबह भस्म आरती में बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद मीडिया से कही