
इन्दौर। प्रयास समाजसेवी संस्था व महिला कल्याण विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में आदर्श हनी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सम्मान समारोह में समाजसेवी पूजा दवे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। कार्यक्रम के विशेष अतिथि लायन रेणूका चन्देल डिस्ट्रिक्ट केबिनेट चेयरपर्सन थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मोहन यादव ने की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती माता के फोटो पर मुख्य अतिथि पूजा दवे द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। तत्पश्चात् नेताजी सुभाष मंच के प्रदेश अध्यक्ष जो 35 वर्षों से अपनी सेवा एक समाजसेवी के रूप में दे रहे हैं मदन परमालिया को श्रीफल, शाल, व पुष्पहार पहनाकर बड़े गौरव के साथ सम्मानित किया। इस अवसर पर अन्य अतिथियों में समाजसेवी राज किशोर यादव, जग मोहन सोन , मुन्ना लाल यादव , प्रदीप नीम, संजय जयंत आदि अतिथि उपस्थित थे। इस गरिमा पुर्ण कार्यक्रम में भजन गायिका कविता यादव की सुंदर प्रस्तुति देने पर सभी का दिल जीत लिया। अतिथि स्वागत श्रीमती सरोज चन्देल (प्राचार्य), शिक्षिका अर्चना सोनी, पिंकी रुपाले, खुशबू पिपलाद, पायल निगवाल , मनीषा गोयल, वंशिका चन्देल आदि ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन राजेन्द्र चन्देल ने किया। आभार माना शिक्षिका अर्चना सोनी ने।