
भव्य हनुमान कथा का आयोजन
गड़ावड़िया धाम बालाजी के परम उपासक श्री धर जी बैरागी के द्वारा मुखरबिं
थांदला से विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस
थांदला नगर में तप विद्यार्थी हनुमान मंदिर और बालाजी कथा समिति द्वारा तीन दिवसीय संगीतमय हनुमान कथा का समापन हुआ इन तीन दिवस में गुरुदेव के मुखारबिंद से नगर वासियो ने हनुमान कथा का तो रसपान किया साथ ही दिव्य दरबार मे बालाजी की कृपा से भक्तों की बीमारियों और समस्याओं का निराकरण कथा स्थल पे किया गया इन तीन दिनों में गुरुदेव द्वारा लगभग 600 से 700 लोगो के परचे बनाये गए गुरुदेव की इन परचो की चर्चा नगर ही नही पूरे प्रदेश में हो रही है कथा में अजजा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंग भभार, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओर जिला प्रभारी हरिनारायन यादव इंदौर, बंटी मिश्रा, विधायक विरसिंग भूरिया, पूर्व विधायक वालसिंग मेडा, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, विश्वास सोनी, पूर्व मंडी रतलाम के अध्यक्ष प्रकाश भगोरा,नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पण्डा , पेटलावद के गोपाल बैरागी ,अशोक अरोरा ने भी शिरकत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया गया ।इस सफलतम आयोजन को सफल बनाने में समिति के कमलेश दायजी,समकित तलेरा, गौरव राठौर, नीरज कोठारी, विमलेश छाजेड़, दिलीप नोगांव राजू परमार, सुनील पोरवाल ,ओर गड़ावड़िया,खवासा की टीम का विशेष सहयोग रहा ।तीन दिवसीय इस आयोजन में जल की पूरी व्यवस्था आशीष गोड़ के द्वारा की गई । इस पूरे आयोजन की मुख्य जजमान माया सचिन सोलंकी ओर अर्जुन सोनी रहे