रायगढ़, 10 फ़रवरी। देश के प्रधानमंत्री द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित करने और उन्हे मनोवैज्ञानिक रूप से परीक्षा के लिए तैयार कर मानसिक तनाव से मुक्त रखने के उद्देश्य से “परीक्षा पे चर्चा” का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाता है जिसे विभिन्न चैनलों के साथ–साथ सोशल मिडिया पर भी प्रचारित कर विद्यार्थियों को इसे देखने हेतु प्रेरित किया जाता है।
रायगढ़ जिला शिक्षा विभाग द्वारा भी कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. केवी के मार्गदर्शन एवं शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश में उक्त कार्यक्रम को सभी स्कूलों में प्रदर्शित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में रायगढ़ जिला के पश्चिमांचल स्थित विद्यालय शा.उ.मा.वि. तारापुर में प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित कर छात्र–छत्राओं को दिखाया गया। जिसमें कक्षा 6वीं से 12वीं तक के सभी छात्र–छात्राओं को शामिल किया गया। प्रोजेक्टर द्वारा कार्यक्रम को प्रदर्शित कराने में विद्यालय के व्याख्याता नीलम मालाकार एवं शिक्षक रामेश्वर डनसेना की विशेष टेकनिकल सहयोगात्मक भूमिका रही। प्रभारी प्राचार्य भोजराम पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखकर उनके संदेश व मार्गदर्शन को सभी विद्यार्थी अमल में लाएं और परीक्षा के दौरान किसी प्रकार के मानसिक तनाव या भय से मुक्त होकर अपनी परीक्षा दें तथा बेहतर परिणाम लाने का प्रयास करें। प्र. प्राचार्य भोजराम पटेल, परीक्षा प्रभारी एवं एनसीसी ऑफिसर किरण कुमार पटेल, वरिष्ठ व्याख्याता व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी–मंजू पटेल, ज्योति देवांगन, चंद्रशेखर पटेल, पीटीआई विनीत पाणी, प्रधान पाठक कुमार साहू शिक्षिका सुधा बाला नायक, किरण पटेल एवं समस्त स्टाफ सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति रही।
