केन्द्रीय मंत्री ने अहमदाबाद में हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले का किया उद्घाटन- शाह ने गुजरातियों और सभी युवाओं और किशोरों से की महाकुंभ में जाने की अपील
अहमदाबाद, 23 जनवरी । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार 10 साल से सत्ता में है और 10 साल में इस सरकार ने वो काम पूरा किए हैं जो हमारी विचारधारा और दर्शन के कारण कई सालों से अटके थे। सरकार ने साढ़े तीन साल के दौरान पूरे भारत के धर्मस्थलों से चुराई गई तमाम मूर्तियाें को विदेश से वापस लाने का काम किया है। भाजपा ने दुनियाभर में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने का काम किया है।उन्हाेंने कहा कि दिल्ली में कुछ स्थानाें पर हिंदू हूं बोलना मुश्किल था, लेकिन आज हर कोई गर्व से बोलता है कि मै हिंदू हूं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार काे यहां स्थानीय जीएमडीसी मैदान पर आयोजित हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले का उद्घाटन के बाद संबाेधित कर रहे थे।शाह इस समय तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। हिंदू मेले में 250 से अधिक सेवा संगठनों के स्टॉल लगे हैं। इस माैके पर केन्द्रीय मंत्री शाह ने नेताजी सुभाष चंद्रबाेस काे उनकी जयंती पर नमन करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने अपना पूरा जीवन स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर दिया। उन्हाेंने कहा कि केन्द्र की माेदी सरकार के प्रयास से पिछले 350 वर्ष से अधिक समय से भारतीय धार्मिक स्थलों से चुराई गई तमाम मूर्तियों को विदेश से वापस लाने काम किया है। भाजपा ने दुनियाभर में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने का काम किया है।
उन्हाेंने सभी से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने के लिए गुजरातवासियाें और सभी युवाओं और किशोरों से जाने की अपील की। उन्हाेंने कहा कि प्रयागराज में 144 साल बाद फिर से महाकुंभ लगा है। महाकुंभ स्नान कई लोगों के भाग्य में नहीं होता है। अगर महाकुंभ आपके भाग्य में है तो आपको जरूर जाना चाहिए। उन्हाेंने कहा कि महाकुंभ में जाने वाला कोई पांच सितारा होटल में नहीं रुकता, वे ठंड में टेंट में रहते हैं। कुंभ में कोई भी नाम, धर्म या जाति नहीं पूछता। स्नान के दिन लोग अपना चेहरा दिखाए बिना गंगा में डुबकी लगाते हैं। मैं नाै कुंभ में जा चुका हूं और अब 27 तारीख को महाकुंभ में जा रहा हूं। यह अब तक का मेरा 10वां कुंभ होगा।
केन्द्रीय मंत्री शाह ने कहा कि इस आध्यात्मिक मेले के आयोजकों ने एक मंत्र पर दाे साै से अधिक सेवा संगठनों को लाने का काम किया है। इसके गुणवंतभाई और घनश्यामभाई की पूरी टीम को हृदय से बधाई देता हूं। उनके इस प्रयास से पूरे हिंदू समाज की ताकत को समाज के सामने रखा है। इस हिन्दू मेले में रानी अहिल्याबाई की भी एक प्रदर्शनी लगी है। रानी अहिल्याबाईने 20 धार्मिक स्थलों को पुनर्जीवित करने का कार्य किया।
भारत त्याग और समर्पण की पवित्र भूमि: भैयाजी जाेशीइस कार्यक्रम में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा कि भारत त्याग और समर्पण की पवित्र भूमि है। संतों के मार्गदर्शन से बहुत कुछ हो रहा है। हिंदू धर्म एक धर्म और विचारधारा है, एक जीवन शैली और मूल्य है और एक सेवा है। जब हम धर्म की बात करते हैं तो वह मानवता है जो कर्तव्य से जुड़ी होती है। जब बात धर्म की आती है तो वह सत्य और न्याय की बात है। धर्म की रक्षा के लिए वह करना पड़ता है जिसे अधर्म कहते हैं।
सेवा संगठनों के प्रयासों से मिलेगी प्रेरणा: मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाेस की 125वीं जयंती पर वर्ष 2020 से इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में नई पहचान दी है। भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक महाकुंभ के बीच अहमदाबाद में लगा यह हिंदू मेला दूसरी बार आयोजित हुआ है। उन्हाेंने कहा कि ऐसे हिन्दू मेले लोक कल्याण कार्यों को उजागर करते हैं। हिंदू मेले में आए सेवा संगठनों के प्रयासों से हमें समाज के लिए और भी अधिक काम करने की प्रेरणा मिलेगी।
इस माैके पर स्वामी परमात्मानंद सरस्वतीजी ने कहा कि धर्म कोई विशिष्ट विश्वास नहीं है। धर्म का अर्थ है अपना कर्तव्य निभाना, राष्ट्र और विश्व के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना, चाहे वह हिंदू हो या न हो। राम हमारे आदर्श हैं। हम अपना कर्तव्य मानकर जानवराें तक की सेवा करते हैं। हमारा समाज धर्म से मुक्त हो गया है। समाज को जोड़ना जरूरी है।
हिंदू आध्यात्मिक मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में लिम्बडी निम्बार्क पीठ के महामंडलेश्वर ललित किशोरदासजी महाराज, चारोड़ी स्वामीनारायण गुरुकुल के स्वामी माधव प्रियदासजी आदि भी उपस्थित थे।हिंदू आध्यात्मिक मेले में शाम 4 बजे आरटीओ सर्किल से 1400 युवा एक बाइक रैली निकालेंगे। जिसके बाद शाम 6.30 बजे जीएमडीसी ग्राउंड पर गंगा अवतरण कार्यक्रम होगा। साथ ही आरती की जाएगी और गंगा जल से आचमन किया जाएगा। महाकुंभ में स्नान का पुण्य प्राप्त करने के लिए इसका छिड़काव किया जाएगा।