निप्र, जावरा( लखन पंवार) मध्यप्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा इछावर को महिला तहसीलदार चंचल जैन के खिलाफ़ रिश्वतखोरी की शिकायत क्या मिली मंत्री ने मंच से खुले लहज़े में कह दिया कि “तहसीलदार को ज़िले से भगा देंगे “अब शायद मंत्री महोदय भूल गए कि आए दिन लोकायुक्त के छापों ओर पटवारी, तहसीलदार पर राजस्व में रिश्वत संबंधी शिकायतों के चलते बीच बचाव के लिए राजस्व का भी संगठन एक्टिव है जो किसी अधिकारी पर शिकायत आते ही मामले कि स्पष्टता के लिए शासन से सीधे भीड़ सकता हैं , खैर किसानों के भूमि सर्वे से लेकर सीमांकन, ओर नक्शे सुधार के मामलों से लेकर जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड में भी पटवारी ओर तहसीलदार की भूमिका मुख्य हैं, रतलाम सहित कई जिलों के कई किसान जोकि तीन दिनों से परेशानियां झेलने को मजबुर होंगे जिनमें राजस्व के मामले अधिक है, किसान ओर मजदूर दिहाड़ी मजदूर की तरह कार्य करते हैं जब वे कार्यालय आते हैं ओर अधिकारी नहीं मिलते तो घंटों समय बर्बाद करते नज़र आते हैं वहीं शासन के आला अफसर निजी कार्य से कहीं चले जाए तो साहब फ़ील्ड में है कह कर टाल दिया जाता हैं वहीं आने वाले शिकायत कर्ता को कब तक कार्यवाही होंगी बताया नहीं जाता ऐसे में राजस्व मंत्री का कमिटमेंट कहा तक सही है राज्य के मंत्री ही जाने मंत्री के पास शिकायत कर्ता जाएंगे और मंत्री नहीं सुने तो लोकतंत्र में शिकायत कर्ता किससे अपनी बात रखेगे आम जनता में इस बात की भी चर्चा है।
Related Stories
January 4, 2025