बिलासपुर, 10 जनवरी ।मुंगेली जिले सरगांव में ग्राम पंचायत रामबोड़ स्थित कुसुम प्लांट में जिला प्रशासन का रेस्क्यू का कार्य रात भर से लगातार जारी है। जिला प्रशासन मुंगेली, पुलिस एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है। अब तक गिरे हुए साइलो ( कंटेनर)को हटाने में भारी मशक्कत जारी है। तीन मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई गई है। तहसीलदार अतुल वैष्णव ने बताया की बचाव कार्य अभी भी चल रहा है, जल्द ही काम पूरा हो जाएगा।
मौके पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, जिला सीईओ मौके पर उपस्थित होकर घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। साइलो ( कंटेनर) के सब स्ट्रक्चर और राखड़ हटाने का काम पूरा कर लिया गया है। ज्ञात हो कि बीते गुरुवार दोपहर करीब 2:00 बजे कुसुम आयरन प्लांट में चल रहे काम के बीच फ्लाई एस से भरे साइलो के गिर जाने से आधा दर्जन मजदूर दब गए थे। इसमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं एक का इलाज जारी है शादी अभी भी रिस्क कार्य जारी है ।फाइलों के नीचे अभी भी मजदूर दबे होने की आशंका है।