बीजापुर, 3 जनवरी । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से अपने घर से लापता है l उनके बड़े भाई यूकेश चंद्राकर ने पुलिस को जानकारी दी है कि मुकेश का तीन मोबाइल नंबर हैं, तीनों नंबर मुकेश के गायब होने के दिन से बंद बता रहा है l मुकेश चंद्राकर के लापता की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक युगलैंडन यार्क ( मो.न. 9617346646) के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गेश शर्मा ( मो.न. 8319784531) समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर पतासाजी प्रारंभ कर दी है। मुकेश चंद्राकर के सम्पर्क में रहने वाले व्यक्तियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। मुकेश चंद्राकर का जल्द से जल्द पतासाजी हेतु बीजापुर पुलिस जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले मुकेश चंद्राकर ने एनडीटीवी में गंगालूर से नेलसनार तक 45 किलोमीटर की करोड़ों की लागत से बन रहे सड़क की भ्रष्टाचार की खबर चलाई थी। पत्रकार मुकेश चंद्राकर के बड़े भाई यूकेश चंद्राकर ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बड़े भाई ने कुछ ठेकदारों पर शक जाहिर किया है l बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव द्वारा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के लापता की सूचना मिलने पर तत्काल टीम गठित कर पतासाजी प्रारंभ कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर बीजापुर के निर्भिक, प्रतिभाशाली पत्रकाराें में से एक हैं। बस्तर संभाग के नक्सल इलाकाें की अच्छी जानकारी रखते हैं। अंदरूनी इलाकाें के ज्वलंत मुद्दाें काे हमेंशा लाेगाें तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के 1 जनवरी से लापता हाेने से बस्तर संभाग के पत्रकाराें ने इसे गंभीरता से लेते हुए चिंता व्यक्त की है