उज्जैन, 30 दिसंबर । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने अपने मध्य प्रदेश प्रवास के दूसरे दिन रविवार को उज्जैन पहुंचर विश्वशांति के लिए प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर भगवान का दर्शन-पूजन किया। पूजन मुख्य पुजारी घनश्याम शर्मा ने कराया। इस दौरान संजय पुजारी, दिलीप पुजारी, प्रमोद पुजारी आदि उपस्तिथ थे।
राजनाथ सिंह सुबह इंदौर से उज्जैन पहुंचे और महाकालेश्वर मंदिर में बाबा का पूजन दर्शन कर जल अभिषेक किया। उन्होंने विश्व शांति की कामना के साथ देश की जनता की खुशहाली और देश की तरक्की उन्नति के लिए मंगल कामना की। रक्षा मंत्री के साथ सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद उमेश नाथ महाराज, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और अन्य अतिथियों ने भी महाकाल का जल अभिषेक किया। पूजन के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने महाकाल प्रबंध समिति की ओर से अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया।