बीजापुर, 23 दिसंबर । जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम पुन्नूर में नक्सलियों द्वारा लगाए स्पाइक होल की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है और उसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल जवान आशीष नाग दंतेवाड़ा डीआरजी में पदस्थ हैं। दंतेवाड़ा और बीजापुर के जवानाें की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी। संयुक्त अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा जवनाें काे नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गये स्पाइक हाेल की चपेट में आकर जवान घायल हो गया है।
स्पाइक होल क्या है : नक्सल प्रभावित इलाकाें में सुरक्षबलाें के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली स्पाइक होल का इस्तेमाल करते हैं। जंगल, पगडंडियों और रास्तों में छोटे और बड़े गड्ढे खोदकर उनमें नुकीले लोहे के रॉड, नुकीले कांच, नुकीले पत्थर और बांस को छीलकर उसमें लगाकर रख दिया जाता है। उस गड्ढे को ऊपर से पत्ते और मिट्टी से ढक दिया जाता है। सर्चिंग के दौरान जवान उन गड्ढों को भांप नहीं पाते और उसमें फंसकर जवान गड्ढे में गिर जाते हैं। स्पाइक होल से ना सिर्फ जवानों को गहरी चोट पहुंचती है, बल्कि जवानों पर हमला करने के लिए भी नक्सली इस ट्रैप का उपयाेग करते हैं। नक्सलियों के स्पाइक होल्स से आम लोगों के साथ मवेशियों को भी काफी नुकसान पहुंचता है।