अररिया, 20 दिसम्बर।
पटना पुस्तक मेला में दस दिवसीय फिल्मोत्सव में फारबिसगंज के रहने वाले फिल्मकार राजेश राज को सम्मानित किया गया। फिल्म और डॉक्यूमेंट्री निर्माण में उल्लेखनीय योगदान को लेकर फिल्मकार राजेश राज को पटना पुस्तक मेला के संयोजक अमित झा द्वारा प्रशस्ति-पत्र, प्रतीक चिह्न, पौधा आदि देकर सम्मानित किया गया।
मंच पर राजेश राज ने पिछले 32 वर्षों से जारी अपनी फिल्मी यात्रा की भी चर्चा की।जिसमे उन्होंने बॉलीवुड,टॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों के निर्माण में किए गए कार्यों के साथ डॉक्यूमेंट्री निर्माण को लेकर मौजूद लोगों को अवगत कराया।पटना पुस्तक मेला को उन्होंने सिनेमा,साहित्य,संगीत के रूप में बिहार के सुधिजनों के लिए उपहार करार दिया।
फिल्मकार राजेश राज फारबिसगंज के रहने वाले हैं।फारबिसगंज की धरती से फिल्मों और टेलीविजन के मनोरंजन की दुनिया में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से मुंबई में अपना लोहा मनवाया।एक्टिंग से लेकर गायन और कैमरा की बारीकी से सरोकार रखने वाले राजेश राज ने एक से बढ़कर फिल्मों के निर्माता निर्देशक के साथ फिल्म निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाई।प्रोग्रामिंग हेड के रूप में बिहार के पहला प्राइवेट रीजनल चैनल के लॉन्चिंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस दौरान 21 प्रोग्राम के करीबन 22 सौ एपिसोड का निर्माण कर चैनल को स्थापित करवाया।वाल्मीकि ने रचा रामायण और ये है मेरा बिहार उनका गाना और फिल्मांकन आज भी हरेक बिहार और बिहारियों के जेहन में कैद है।
बिहार सरकार, झारखंड सरकार और भारत सरकार के अलावा कई प्रोडक्शन हाउस के लिए कई डॉक्युमेंट्री,धारावाहिक और कॉरपोरेट फिल्म का निर्माण – निर्देशन और सिनेमेटोग्राफी किया।बिहार सरकार का लोकप्रिय बिहार गौरव गान का निर्माण और निर्देशन राजेश राज के द्वारा ही किया गया।जिसकी तारीफ स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी की।
नगर निगम के चुनाव के लिए चलो मतदान कर आएं अपना कर्तव्य निभाएं अभिनेता मनोज बाजपेई और अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साथ किया गया म्यूजिक वीडियो काफी पापुलर हुआ।इन्होंने कई दिग्गज निर्देशक के साथ बतौर मुख्य सहायक निर्देशक काम किया। जिनमे प्रकाश झा खास है।अभी वर्तमान में एक इंटरनेशनल निर्माण कम्पनी के साथ डॉक्युमेंट्री सीरीज पर काम कर रहें है।साथ ही अपनी हिंदी फिल्म के प्री प्रोडक्शन में जुटे हैं।
फारबिसगंज के लाल राजेश राज की कामयाबी और पटना पुस्तक मेला में मिले सम्मान से शहर और जिला गौरवान्वित है।