दंतेवाड़ा, 19 दिसंबर । जिले के बचेली में तीन दिन पहले बीएसएफ के हेलीकॉप्टर की आपातकाल लैंडिंग हाकी ग्राउंड में करवाई गई थी। मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान बीएसएफ के हेलीकॉप्टर में बैलाडीला की पहाड़ियों के ऊपर अचानक इंजन में खराबी आ गई थी, पायलट की सूझ-बूझ से बचेली के हॉकी ग्राउंड में हेलीकॉप्टर की सुरक्षित आपातकाल लैंडिंग हुई थी। आज गुरुवार काे इंजीनियरों की टीम द्वारा सीआरपीएफ और जिला बल की सुरक्षा के बीच खराब हेलीकॉप्टर की मरम्मत करवाई जा रही है।