गुजरात के श्रद्धालु रिदम पटेल बने पायलेट : भगवान श्री महाकाल के किए दर्शन
ujjain)(गुजरात से भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने एहमदबाद, गुजरात से श्रीमती रूपा बेन पटेल उनके सुपुत्र श्री रिदम पटेल के साथ दर्शन हेतु पधारीं.
श्रीमती रूपा बेन ने बताया कि उनके पुत्र रिदम बचपन से ही पायलेट बनना चाहते थे. पाँच वर्ष पूर्व वे भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने उज्जैन आये थे तब पुत्र ने भगवान श्री महाकाल से पायलेट बनने का आशीर्वाद माँगा व इस हेतु लगातार अथक मेहनत की. उन्होंने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से रिदम ने अपना प्रशिक्षण पूर्ण किया व एयरबस सहित अन्य विमान उड़ान अनुभव के 325 घण्टे पूर्ण किये तथा उन्हे उत्तराखंड राज्य के वी. आई. पी. एविएशन में नियुक्ति प्राप्त हुई अतः वे नियुक्ति पूर्व भगवान के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त कर भाव विभोर