इंदौर। – एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री योगेश मेहता ने बताया कि रेल्वे मंत्रालय भारत सरकार की पश्चिम रेल्वे रतलाम मंडल की पुर्नगठित मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्रि समिति (DRUCC) में एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश को पुनः प्रतिनिधित्व प्रदान करते हुए एसोसिएशन के मानद सचिव श्री तरूण व्यास को इस समिति में सदस्य मनोनीत किया है। इस पुर्नगठित परामर्शदात्रि समिति का कार्यकाल अगस्त 2026 तक रहेगा।
मानद सचिव श्री तरूण व्यास ने उद्योगपतियों से रेल्वे विकास से संबंधित पश्चिम रेल्वे रतलाम मंडल विषयक अपने सुझाव एवं समस्याएं एसोसिएशन में प्रेषित करने का आग्रह किया है जिससे की आगामी बैठकों में उक्त सुझाव व समस्याओं पर रेल्वे अधिकारियों के समक्ष रखकर विचार विमर्श किया जा सके।