धमतरी, 3 दिसंबर ।हिंदू सुरक्षा मंच एवं सकल हिंदू समाज जिला धमतरी द्वारा तीन दिसंबर को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में धर्म सभा एवं धर्म रैली का आयोजन गांधी मैदान में किया गया। सभा के बाद धर्म रैली निकालकर तीन सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार विवेक चंद्राकर को ज्ञापन सौंपा गया।
धर्म सभा में मुख्य वक्ता के रूप में गोपाल यादव संघ प्रांत कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दीपक लखोटिया अध्यक्ष सर्व हिंदू समाज, डा रोशन उपाध्याय, पंडित अशोक शास्त्री अध्यक्ष विद्वत परिषद, कुलेश्वर साहू अध्यक्ष पूर्व सैनिक परिषद, सुनीता पंजवानी आर्ट आफ लिविंग सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश हो चाहे विदेश हो, हिंदू है तो धरती सुरक्षित है। हिंदू कुल में जन्म लेना सौभाग्य की बात है। हिन्दुओं में ज्यादा सहनशीलता होती हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे। वहां मंदिरों को तोड़ा जा रहा, हिंदुओं को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है। बांग्लादेश के हिंदू भी हमारे भाई है। सभी प्रयास करें कि मोबाइल फोन, संबंधियों और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करें और बांग्लादेश में रह रहे हिंदूओं की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाएं। धर्म के नाम पर संस्था और समिति बनाकर हिंदू की रक्षा करें। हिंदूओं के सिर पर तिलक और बाल में चोटी रखना चाहिए, तभी धर्म की रक्षा कर सकते हैं। हिंदू हमेशा धर्म पथ पर चलते हैं। अपने-अपने जाति में रहते हुए आपसी भेद को मिटाने में जोर देने की बात कही।
भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर बनाए दबाव: भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश सरकार पर दबाव डाला जाए ताकि वहां अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और धार्मिक स्वतंत्रता को कायम रखा जा सके। संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के माध्यम से बांग्लादेश सरकार को इन अत्याचारों के लिए जवाबदेह ठहराया जाए और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस गंभीर मुद्दे की ओर आकर्षित किया जाए। अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच कराई जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए ताकि प्रकार के अपराधों की पुनरावृत्ति न हो।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक विजय सिंह ठाकुर, सह संयोजक महेश शर्मा, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, शशि पवार, कविंद्र जैन, हेमराज सोनी, अवनेंद्र साहू, श्यामा साहू, चंद्रकला पटेल, बीथिका विश्वास, प्रतिमा देवांगन, गौरव मगर नगर कार्यवाह सहित 52 समाज के प्रमुख, मातृ शक्ति सहित सर्व हिंदू समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।