धमतरी, 18 नवम्बर 2024
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) और जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आगामी 29 नवम्बर को आहूत की गई है। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक शाम चार बजे और जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक शाम 4.30 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। इस दौरान पीएम जनमन योजना के तहत पीवीटीजी बसाहटों के हितग्राहियों के जनधन खाते, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा एवं अटल पेंशन योजनाओं के प्रगति, किसान क्रेडिट कार्ड, आधार सीडिंग, एनआरएलएम, एनयूएलएम इत्यादि के संबंध में समीक्षा की जाएगी।