रायगढ़ , 14 नवंबर । सेवा सहकारी समिति धान खरीद केंद्र लोइंग में आज से कुल 14 गांव के 1273 किसान धान बेच सकेंगे । समिति के चपरासी सनत सिदार ने बताया कि फड़ की साफ सफाई की जा रही है,समतलीकरण कर गोबर लिपाई की जाएगी तथा इस बार इलेक्ट्रानिक कांटा से धान तौलाई की जाएगी । पांच इलेक्ट्रानिक कांटा उपलब्ध है। गुरुवार को विधिवत पूजा पाठ कर शुभारंभ करेंगे । इस अंचल के किसानों के छोटे किस्म के धान कटाई चल रही है,इस लिए किसान 25 नवंबर के बाद ही धान बेचने ला सकते हैं। ग्राम बनोरा में उप मंडी खोलने को लेकर बताया गया है कि अभी कोई आदेश नहीं आया है इस लिए बनोरा , साल्हेओना ,वेलेरिया ,डुमरपाली ,शकरबोगा के किसान पूर्व की भांति लोईंग में ही अपना धान बेच सकेंगे। इन गांवों के किसानों को उम्मीद थी कि इस बार उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा ,बनोरा में खरीद होगी तो सुविधा होगी ।
लोइंग धान खरीद केंद्र आए बनोरा के किसान चंद्रशेखर यादव और चिंतामणि निषाद ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि हमारे गांव बनोरा में खरीद होगी लेकिन यहां आने पर उन्हें पता चला कि बनोरा में उप मंडी खोलने के कोई विभागीय आदेश नहीं आया है। लोइंग उनके लिए दूर पड़ता है तथा भाड़ा आदि ज्यादा लगता है ।वही लोइंग बड़े मंडी होने के कारण धान विक्रय करने में काफी तकलीफ उठानी पड़ती है। आपको बता दें कि विधायक ओपी चौधरी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी बनोरा में उप मंडी खोलने की वायदा किया था तथा उसी के अनुरूप प्रक्रिया भी चल रही थी लेकिन आज पर्यंत कोई आदेश नहीं आने के कारण तीन पंचायतों के किसानों को हताशा हाथ लगी है।
उप पंजीयक सहकारिता विभाग चंद्रशेखर जायसवाल ने बताया कि इस बार नए धान खरीद केंद्र खोले जाने के कोई आदेश नहीं है।