इंदौर, 12 नवम्बर 2024 – इन्फोबींस टेक्नोलॉजी की CSR संस्था, इन्फोबींस फाउंडेशन द्वारा तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्टता के 1 वर्षीय कोर्स ITEP (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस प्रोग्राम) के समापन पर भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजरतन वायर्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक श्री सुनील चोरडिया उपस्थित रहे। उनके करकमलों द्वारा छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर नए बैच के छात्र और उनके अभिभावक भी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का उद्घाटन इन्फोबींस फाउंडेशन की सह संस्थापिका सुश्री विभा जैन सेठी ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर किया। मंच पर संस्था की सह संस्थापिका सुश्री मेघना सेठी, दृष्टि CPS फाउंडेशन से जुड़े प्रमुख श्री आदित्य व्यास तथा IIT इंदौर के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। छात्रों और अभिभावकों ने अपनी खुशी का इज़हार किया क्योंकि उन्हें बड़ी IT कंपनियों में नौकरी के अवसर मिले। उन्होंने इन्फोबींस फाउंडेशन की निःशुल्क तकनीकी प्रशिक्षण पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इन्फोबींस टेक्नोलॉजी के सह संस्थापक श्री सिद्धार्थ सेठी ने नए छात्रों और अभिभावकों को नियमित कक्षाओं में भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि फाउंडेशन के लिए समय देना, उसका सही प्रतिदान है। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन बी जे सिंह और हर्षिता गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि श्री सुनील चोरडिया ने अभिभावकों और बच्चों को प्रेरित करते हुए जीवन में असफलताओं को सफलता की पहली सीढ़ी बताया और अपनी जीवन यात्रा के प्रेरक अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम के अंत में इन्फोबींस टेक्नोलॉजी की सुश्री नेहा चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।