दंतेवाड़ा, 22 अक्टूबर 2024
नारी शक्ति से जल शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत संयुक्त जिला कार्यालय दंतेवाड़ा के डंकनी कक्ष में जल संचय,जन भागीदारी कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर में जल संरक्षण के संबंध में वर्चुअल संबोधन माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 60 बालक ,बालिकाएं, शिक्षकगण और जल संसाधन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे और इस कार्यक्रम के साक्षी बने। जल संरक्षण के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। जल संरक्षण के संबंध में टपक-टपक नामक लघु फिल्म भी बच्चों को दिखाई गई। जल शक्ति अभियान, जल संरक्षण कार्यक्रम के तहत ,आत्मा नंद हिन्दी माध्यम स्कुल दंतेवाड़ा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जल संसाधन विभाग के अधिकारी ,कर्मचारियों के द्वारा किया गया ।इसके साथ ही आगामी दिनों में जल संसाधन विभाग द्वारा जल शक्ति अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में जल संरक्षण जल संचय एवं जनभागीदारी के संबंध में जन जागरण के अंतर्गत, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम किया जाना है।