मुरादाबाद (माधव एक्सप्रेस)
मेडिफिलिक की ओर से डॉप्लर अल्ट्रासाउंड इमेजिंग पर आयोजित ऑनलाइन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस डॉप्लरकॉन-2024 में जाने-माने रेडियोलॉजिस्ट्स ने डॉप्लर अल्ट्रासाउंड के क्षेत्र में आने वाले चैलेंजेज पर अपने-अपने अनुभव साझा किए। डॉप्लरकॉन-2024 में तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में रेडियोडॉग्नोसिस विभाग के वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट प्रो. राजुल रस्तोगी ने रोल ऑफ इलास्टोग्राफी एंड फैट क्वांटिफिकेशन इन हैपटिक इमेजिंग पर व्याख्यान दिया। प्रो. राजुल ने अपने व्याख्यान में विशेष रूप से लीवर कैंसर और बीमारियों की प्रारम्भिक अवस्था में निदान, उपचार और रोकथाम में अल्ट्रासाउंड इलास्टोग्राफी की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने एक नई तकनीक- अल्ट्रासाउंड ड्राइव्ड फैट फ्रैक्शन के महत्व को बताते हुए कहा, इस तकनीक की सहायता से प्रारम्भिक अवस्था में ही फैटी लीवर और नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लीवर डीसीज़ की रोकथाम के संग-संग उपचार में भी सहायता मिलती है। प्रो. राजुल के अलावा मुबंई, दिल्ली, गुरूग्राम, चेन्नई, हैदराबाद समेत यूएसए, बंगलादेश आदि के जाने-माने रेडियोलॉजिस्ट ने भी ऑनलाइन शिरकत की। उल्लेखनीय है, कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य डॉप्लर अल्ट्रासाउंड इमेजिंग की सुविधा, पहुंच और अल्ट्रासाउंड की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ज्ञान का संवर्धन करना रहा। प्रख्यात वक्ताओं के ज्ञान और व्यावहारिक सुझावों ने डॉप्लर अल्ट्रासाउंड अभ्यास और नई अवधारणाओं को सीखने के संग-संग दैनिक जीवन की चुनौतियों को दूर करने के लिए नई अंतर्दृष्टि, टिप्स और ट्रिक्स बताईं।
डॉप्लरकॉन-2024 में मुबंई के डॉ. जुबैर काजी रोल ऑफ पैनाइल डॉप्लर इन इरेक्टाइल डिस्फंगक्शन, हैदराबाद के डॉ. अब्दुल मतीन रोल ऑफ लीवर डॉप्लर इन सीएलडी एंड बड चेरी सिंड्रोम, कोलकाता की डॉ. सुदेशना मालाकर पोस्ट लीवर ट्रांसप्लांट डॉप्लर इवेल्यूएशन, ढाका, बंगलादेश के डॉ. कनू बाला डॉप्लर बेसिक्सः वेवफोर्मस एंड इंटरप्रेटेशन, गुरूग्राम के डॉ. तरून ग्रोवर पैरीफेरल वेनस डॉप्लरः ए सर्जन्स परसपैक्टिव, इंदौर के डॉ. सुधीर गोखले पैरीफेरल आर्टिरिअल डॉप्लर, इंदौर की डॉ. श्वेता नागर प्री एंड पोस्ट ओपी असेसमेंट ऑफ हीमोडाइलेसिस एसेस एवी फिस्चुअल, मुंबई के डॉ. नितिन चौबाल रोल ऑफ डॉप्लर इन रीनोवेसकुलर हाइपरटेंशन, चेन्नई के डॉ. पीएम वेंकट साई कारोटिड एंड वर्टिबरल आर्टिरिअल डॉप्लर इवेल्यूएशन, दिल्ली की डॉ. मंजु विरमानी रोल ऑफ डॉप्लर इन गायनोक्लोजी, दिल्ली के डॉ. अशोक खुराना डॉप्लर इन ऑब्सटेट्रिक्सः ए यूजर्स ओवरव्यू, मुंबई के डॉ. चंदर लुल्ला डुक्टस वेनॉसस एंड यूटेराइन आर्टरी डॉप्लर, दिल्ली के डॉ. अशोक वार्ष्णेय अम्बलिकल आर्टरी एंड एमसीए डॉप्लर इवेल्यूएशन, दिल्ली के डॉ. जतिन कुमार ऑर्टिक इस्थमुस डॉप्लर एंड इट्स रोल इन स्टेगिंग एंड मैनेजमेंट ऑफ एफजीआर, न्यूयॉर्क-यूएसए के डॉ. विक्रम डोगरा पोस्ट रेनल ट्रांसप्लांट डॉप्लर इवेल्यूएशन पर अपने-अपने अनुभव साझा किए।