बेमेतरा,। स्वच्छता ही सेवा-2024 कार्यकम के अंतर्गत बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी कन्या माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा की छात्राओं के द्वारा रैली निकाली गई।आज शनिवार काे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा कार्यालय से जयस्तंभ चौक होते हुए विद्यालय तक यह रैली निकाली गई। अध्यक्ष द्वारा रैली को झण्डी दिखाकर शुभांरभ किया गया।
छात्राओं के द्वारा रैली के माध्यम से “मन में रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना है भारत अपना” 02 अक्टूबर का दिवस हमारा, स्वच्छता अभियान का नारा हमारा” के स्लोगन के साथ गांव समाज को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। अध्यक्ष द्वारा भी इस अवसर पर स्वच्छता के महत्व को बताते हुए कहां गया कि सफाई से हमें खुद को, घर को और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाना है साथ ही स्वच्छता से पूरे विश्व में अपनी पहचान बनानी है।
अध्यक्ष द्वारा बच्चों को कहां गया कि अच्छे जीवन का मूल मंत्र यही है कि आप अपने आस-पास की सफाई के साथ-साथ अपने अंतः मन की बुराई को भी साफ करें । किसी के प्रति द्वेष, वैमनस्य और बुरी भावना नही रखें। अध्यक्ष व न्यायाधीशगण द्वारा इस अवसर पर प्राधिकरण कार्यालय में पौधा रोपण कर पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं अपने-अपने जन्म दिवस के अवसर पर एक पेड़ अवश्य लगाने का भी संदेश दिया। उक्त रैली में समस्त न्यायाधीशगण, प्राधिकरण के कर्मचारी/पैरालीगल वालिंटियर्स/एलएडीसीएस अधिवक्तागण, छात्राएँ व शिक्षकगण उपस्थित थे।