भगवान वामन जन्मोत्सव समिति के संयोजन में हुआ आयोजन
उज्जैन/ वामन द्वादशी भगवान वामन देव के प्रकट उत्सव के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय भगवान वामन जन्मोत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान वामन देव का अभिषेक पूजन पंडित नितिन शर्मा एवं पंडित आशुतोष शास्त्री के आचार्य व्रत में समस्त ब्राह्मण जन साधु संत की उपस्थिति में हुआ
आगे जानकारी देते हुए संस्था के प्रमुख पंडित अभिजीत दुबे एवं रितेश व्यास ने बताया कि प्रातः 11:00 भगवान श्री वामन देव का अभिषेक पूजन श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर त्रिलोचनदास जी महाराज महा त्यागी जी एवं दादूराम आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी श्री ज्ञान दास जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजन संपन्न हुआ
संस्था के संरक्षक पंडित जियालाल जी शर्मा पंडित राजेंद्र शर्मा गुरुजी ने बताया कि यह अति प्राचीन 1200 वर्ष प्राचीन प्रतिमा है जिसकी स्थापना साकेत वासी संत शिरोमणि श्री श्री 1008 महंत बाबा श्री गणेश दास जी महाराज महत्यागी जी की प्रेरणा से की गई थी यह प्रतिमा अलग धाम में बाबा गणेश दास जी महाराज के आश्रम उज्जैन पर स्थित है उज्जैन ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश में बाबा की प्रेरणा से भगवान वामन देव का अभिषेक पूजन महा आरती की शुरुआत 6 वर्ष पूर्व संस्था द्वारा पहली बार करी गई थी जिसका निर्वहन परंपरा चली आ रही है यहां पर प्रतिवर्ष अखिल भारतीय भगवान वामन जन्मोत्सव समिति द्वारा भव्य आयोजन कर भगवान वामन देव का अभिषेक पूजन महाप्रसादी की जाती है भगवान वामन देव भगवान विष्णु के पांचवा अवतार में आते हैं यहां पर दिन भर भक्तों का तांता लगा रहता भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए दर्शन के लिए आते हैं,