
माधव एक्सप्रेस राहुल मालवीया
खरगोन। जिले के ऊन थाना क्षेत्र के सेंगाव में 2 अगस्त शुक्रवार देर शाम सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के संचालक को स्कूल वाहन से घर लौटते समय बदमाशों ने धारदार चाकू से हमला बोल दिया। घटना में संचालक उमेश शर्मा पिता गिरिजा प्रसाद शर्मा 24 वर्षीय बड़ी बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद परिजन उसे इलाज के इन्दौर लेकर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में ही उसने दम तोड दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर 3 अगस्त शनिवार को परिजनों को सौंप दिया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल सरस्वती विद्या मंदिर के संचालक उमेश शर्मा पिता गिरिजा प्रसाद शर्मा 24 वर्षीय उत्तर प्रदेश के महोबा का रहने वाला है। जो एमपी के खरगोन जिले के आदिवासी क्षेत्र भडवाली में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल का संचालक है। बीते शुक्रवार को स्कूल वाहन से बच्चों को पास के गांव में छोड़कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान दो अज्ञात बाइक सवार अचानक लुट के इरादे से उनके वाहन पर पथराव कर रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने उमेश को धमकाते हुए पास से मोबाइल और रूपए देने के लिए कहा। जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने उमेश पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में घायल उमेश को सीने में बाईं तरफ गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद परिजन नजदीकी अस्पताल ऊन लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे खरगोन जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पर भी डॉक्टरों ने हालत में सुधार न देखते हुए उसे शुक्रवार रात को इन्दौर रेफर कर दिया। हालांकि रास्ते में ही उमेश ने दम तोड दिया। जिसके बाद परिजन उसे पोस्टमार्टम के लिए खरगोन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव शनिवार को परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के बड़े भाई सुशील शर्मा ने बताया कि मेरे भाई कि किसी से कोई रंजिश नहीं थी। पुलिस प्रशासन से हमारी मांग है कि बदमाशों को पकड़कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
भडवाली में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल चलाते थे
सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के संचालक मूल रूप से यूपी के महोबा थाना चरखारी निवासी 24 वर्षीय उमेश शर्मा भडवाली गांव में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल चला रहे थे। उनकी किसी रंजिश नहीं थी। शनिवार सुबह जिला अस्पताल में पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। मामले की ऊन थाना पुलिस जांच कर रही है। अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है। इधर एएसआई राम नरेश शर्मा ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। आगे कि विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।