मुंगावली ब्रेकिंग:-(शंकर सिंह राजपूत)
मुंगावली- अतिवर्षा से मुंगावली छेत्र में आई बाढ़ से किसानों की फसलें खराब और कच्चे मकान धराशाही हो गए थे जिसमें बुधवार को छेत्रीय सांसद डॉ केपी यादव ने आँक्सी और ढिचरी का प्रशाशनिक अमले के साथ किसानों के घरों और खेतों पर जाकर नुकसान का जायजा लिया और कहा कि जल्दी ही राहत राशि को सभी के खाते में भेजने का काम चल रहा है जिसमे सत प्रतिसत नुकसान किसानों को दिया जाएगा आँक्सी में लगभग दस कच्चे मकान गिर गए थे और पूरे गांव की सोयाबीन उडद मक्का की फसल पूरी तरह बर्वाद हो गई थी इसी तरह ढिचरी में पूरा गांव बाढ़ की चपेट में रहा और चालीस कच्चे मकान ओर फसल पूरी तरह बर्वाद हो गई थी जिसका सांसद श्री यादव ने घर घर खेतो खेतों पर जाकर नुकसान का जायजा लिया साथ मे उमेश सिंह रघुवंशी जिलाध्यक्ष नरेश ग्वाल मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह राजपूत सांसद प्रतिनिधि हरदीप अरोरा बलवीरसिंह यादव दिनेश सावले तहसीलदार जितेंद्र जैन मुख्यकार्यपालन अधिकारी साथ मौजूद थे