आगर मालवा
उपरोक्त मामला राष्ट्र की गरिमा एवं सम्मान से जुड़े विषय का है, आगर मालवा उज्जैन रोड पर स्थित मारुति सुजुकी के शोरूम यूनीतारा मोटर्स की शाखा आगर मालवा के ब्रांच मैनेजर नारायण सिंह सोलंकी के द्वारा देश की आन बान शान एवं गरिमा के प्रतीक तिरंगे को अप्रत्यक्ष रूप से अपमानित किया है ज्ञात हो कि ध्वजारोहण के नियम राष्ट्रीय ध्वज संहिता 2002 तय करती है, यूनीतारा मोटर्स के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर अपनी आगर शाखा में ध्वजारोहण किया गया जिसमें साफ तौर पर राष्ट्रीय ध्वज के बाजू में संस्था के प्रबंधक महोदय के जूते रखे हुए दिखाई दिए यहां तक की शाखा प्रबंधक के द्वारा उल्टे हाथ से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई लापरवाही की हद यहीं समाप्त नहीं हुई ध्वजारोहण के महज एक-दो घंटे बाद ही ध्वजारोहण की औपचारिकता पूर्ण कर ध्वज को निकाल कर भी रख दिया गया संस्था का यह कृत्य अत्यंत लापरवाही पूर्ण है जानने का विषय है तंत्र यूनीतारा मोटर्स के लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों पर क्या कार्यवाही तय करता है।
इस संबंध में कंपनी के हेड ऑफिस देवास के कर्मचारियों से बात करने का प्रयास किया गया परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया ।