ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी
जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान
संजीतनाका,मंदसौर मप्र 
मेष:-
यह सप्ताह ज्ञान-भक्ति से जुड़े लोगों के लिए बहुत ही शुभ है। इस सप्ताह में मेष राशि के जातकों को अस्थिर कर्ज से मुक्ति मिलेगी। वैवाहिक जीवन के सुख में वृद्वि होगी,जीवन साथी के संग प्रेम में बढ़ोतरी होगी। आपके ऊपर किसी प्रकार से लगे हुए झूठे केस से मुक्ति का मार्ग प्राप्त होगा हर स्वतंत्र कार्य में लाभ मिलेगा, पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी खर्च भी बढ़ेगा लेकिन आय भी अच्छी रहेगी विशेषकर शिक्षा से जुड़े हुए जातक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें -व्यापारी जन किसी प्रकार का बड़ा निवेश ना करें।
वृषभ:- इस सप्ताह आपकी सहनशीलता साहस की परीक्षा हो सकते हैं कर्म क्षेत्र में अधिक व्यस्तता रहेगी लेकिन कदम पीछे ना हटाए आपकी वाकपटुता के कारण आपकी प्रतिभा निकलेगी लेखन कला से सम्मान में वृद्धि हो सकती हैं,संतान पक्ष से सुख प्राप्त होगा लेकिन मन में किसी प्रकार की आशंका और असंतोष की संभावना रहेगी, राजनीति से जुड़े लोगों के मन में विरोधियों का भय रहेगा व्यापारि एवं विद्यार्थी वर्ग के लिए समय मध्यस्थ रहेगा।
मिथुन:-
अपने मित्रों के सहयोग से किसी विशेष कार्य की सिद्धि हो सकती हैं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें यदि किसी कार्य में आप असफल हुए हैं तो दही धैर्य बना के रखे गृहस्थ सुख उत्तम रहेगा जमीन जायदाद संबंधी अटके हुए मामले संपन्न होंगे किसी प्रियजन की याद मैं मानसिक असंतोष हो सकता है व्यापारि जन के लिए सत्ता अनुकूल रहेगा और विद्यार्थी वर्ग के लिए समय प्रतिकूल रहेगा।
कर्क:-
इस सप्ताह में आपके द्वारा किए गए सभी कार्यों में सिद्धि मिलेगी। भाग्य आपका पूर्ण साथ देगा, आपके द्वारा किया गया हर परिश्रम सफल होगा,आपको हर क्षेत्र में लाभ मिलेगा, मान-सम्मान-उन्नति की प्राप्ति होगी मन-कर्म और वचन को खासकर नियंत्रण में रखें यहीं आपके लिए अच्छा है।
आपको स्वतंत्र व्यापार में लाभ मिलेगा व्यापारिक क्षेत्र में भी उन्नति के योग बन रहे हैं और विद्यार्थियों का पढ़ाई में अच्छा मन लगेगा जिससे सफलता के मार्ग पर उनका मनोबल बढ़ेगा।
सिंह:-
इस सप्ताह आपके हर सात्विक कार्य में आपको सफलता मिलेगी, हालांकि कर्म सभी को करना है लेकिन इस बार आपको परिश्रम का पूर्ण फल मिलेगा। पुराने उलझे हुए धन की प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं। जमीन जायदाद प्रॉपर्टी संबंधित कोई अस्थिर मामला अटका हुआ है, तो उसमें सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा। कार्य क्षेत्र में लाभ के योग बनेंगे सभी प्रकार के निवेश के लिए व्यापारियों का समय अच्छा है। आपको लाभ मिलेगा विद्यार्थी वर्ग अपना परिश्रम में सफलता प्राप्त करेंगे।
कन्या:-
इस सप्ताह समय अनुकूल है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि आप परिश्रम करना छोड़ दें। कर्म क्षेत्र में लाभ मिलेगा, बड़े भाई का स्नेह प्राप्त होगा। गुरुजनों से एवं मित्रों से मुलाकात होने के योग बन रहे हैं। जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। धनागमन के भी योग बन रहे हैं हालांकि इस बार खर्च की भी अधिकता रहेगी।मानसिक असंतोष सप्ताह अंत में बन सकता है शब्दों पर विशेष नियंत्रण रखें एवं शरीर का खासकर ध्यान रखें वाहन इत्यादि सावधानी से चलाएं।
तुला:-
इस सप्ताह किसी प्रकार का आकस्मिक लाभ होने के योग बन रहे हैं, दूर की यात्रा का विचार सफल होगा लेकिन यात्रा से व्यय अधिक होगा, बाये नेत्र संबंधित परेशानी हो सकती हैं। अपव्यय ना करें, इस सप्ताह में कर्ज लेने से बचें अन्यथा कर्ज का भुगतान करने में परेशानी आएगी किसी प्रियजन की याद आएगी जिससे मन दुखी हो सकता है अपने कर्मों को सुधारें तो बेहतर है व्यापारी एवं विद्यार्थी वर्ग के लिए सप्ताह का प्रारंभ बहुत अच्छा रहेगा।
वृश्चिक:-
इस सप्ताह अपने रुके हुए कार्य को पुनः प्रारंभ करने का प्रयास सफल रहेगा व्यवसाय आदि स्वतंत्र कार्य में सिद्धि मिलेगी पदोन्नति मान सम्मान आदि में वृद्धि के योग बन रहे हैं मित्रों से मुलाकात होगी लेकिन खर्च जरूर बढ़ेगा आय व्यय समान रहेगा धन का अपव्यय ना करें दूर यात्रा करनी पड़ सकती हैं काम पर विशेष ध्यान दें अन्यथा सोचे हुए काम बिगड़ सकते हैं व्यापारी वर्ग के लिए समय अनुकूल है और विद्यार्थी वर्ग के लिए भी समय अच्छा है।
धनु:-
इस सप्ताह भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा दान पुण्य धर्म कर्म आदि में अच्छा मन लगेगा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों का विशेष सम्मान हो सकता है आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़े जातक एक अद्भुत मानसिक शांति का अनुभव करेंगे आपके अनुशासन उत्कृष्ट कर्म गुण एवं स्वभाव की प्रशंसा होगी कार्य क्षेत्र में भी उन्नति के बहुत अच्छे योग बन रहे हैं धन संबंधित लाभ भी होगा विद्यार्थी एवं व्यापारी वर्ग के लिए भी समय बहुत ही अच्छा है।
मकर:-
सप्ताह के प्रारंभ में स्वास्थ्य संबंधित परेशानीयां देखने को मिल सकती हैं, भाग्य का पूर्ण रूप से साथ मिलेगा। पितृपक्ष से किसी प्रकार का लाभ होने के योग बन रहे हैं। सप्ताह के प्रारंभ में कोई विशेष यात्रा ना करें, तो उचित है हालांकि आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी आपकी उदारता एवं योग्यता के कारण आप प्रशंसा के पात्र बनेंगे।विद्यार्थी एवं व्यापारी वर्ग के लिए समय सामान्य हैं।
कुंभ:-
इस सप्ताह में आपके पार्टनर से लाभ के योग बन रहे हैं,पति-पत्नी के आपसी प्रेम में वृद्धि होगी लेकिन वाहन इत्यादि सावधानी से चलाएं शब्दों पर नियंत्रण रखे,क्रोध ना करें अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है। स्वास्थ्य का खासकर ध्यान रखें हालांकि भाग्य पूर्ण रूप से आपका साथ देगा परंतु कर्म हीनता के कारण आप बहुत बड़े अवसर खो सकते हैं गुरु सेवा करें एवं धर्म के मार्ग पर चलें यही उचित है।
मीन:-
इस सप्ताह आपको पुराने अस्थिर रोबो से मुक्ति मिलेगी पति-पत्नी या फिर दो व्यापारिक मित्रों में हो रहे मनमुटाव मैं समझौता होगा। आपको अपने कार्य क्षेत्र में विरोधियों का पता लग सकता है,खानपान एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें वाहन इत्यादि से सावधानी रखें।
अपने गुरुजनों का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त करें जिससे आप का मनोबल-आत्मबल बढ़ेगा और जीवन के प्रति संघर्ष का महत्व समझ में आएगा।
सभी 12 राशियों के लिए सामान्य उपाय श्रावण मास में अधिकाधिक शिव आराधना करें एवं प्रयास करें कि आपके द्वारा शिव मंदिर परिसर में पौधारोपण कर्म संपन्न हो सके।
