प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत दिनांक 7 अगस्त 2021 को। अन्नोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया
ग्राम पंचायतो पर उचित मूल्य की दुकानो पे ढोल मांदल से उत्सव मनाया
थांदला से ( विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत दिनांक 7 अगस्त 2021 को अन्नोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला स्तर पर अन्नोत्सव कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के द्वारा झाबुआ जिले के थांदला नगर में मार्केटिंग सोसाइटी उचित मूल्य की दुकान पर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर व मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय ओर जिला उपाध्यक्ष सुनीता पंवार, मंडल महामंत्री सुनील पणदा द्वारा नागरिको को 10 किलो अनाज वितरण किया गया एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उचित मूल्य की दुकानों पर समारोह पूर्वक खाद्यान्न का भी वितरण किया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनातर्गत कार्यक्रम में प्रत्येक हितग्राही को 10 किलो ग्राम राशन थैले में रखकर वितरित किया गया। ग्राम पंचायत नाहरपुरा खेजड़ा , ग्राम पंचायत सेमलपाड़ा , ग्राम पंचायत तलावली, ग्राम पंचायत नोगावा, सभी पंचायतों में उचित मूल्यों दुकानों पर समारोहपूर्वक अन्न उत्सव मनाया माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिये प्रत्येक उचित मूल्य दुकान/ कार्यक्रम स्थल पर टीव्ही तथा प्रसारण संबंधी व्यवस्था की गई। वर्षा काल के समय को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर टेंट माईक इत्यादि की व्यवस्था रखी गई थी। सभी उचित मूल्य की दुकानों को सुसज्जित कर उत्सव का माहोल बनाया गया। उचित मूल्य की दुकानों पर योजना संबंधी गीत एवं वीडियों को भी चलाया गया। प्रत्येक दुकान पर कार्यक्रम संबंधी पोस्टर, बेनर, स्टेण्ड आदि लगाया गए। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत केउपस्थित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि उपस्थित हुवे। 1- नहारपूरा खेजड़ा सागु भुण्डिया वसुनिया सरपंच प्रतिनिधि बहादुर वसुनिया जेमाल वसुनिया , 2- ग्राम सेमलपाड़ा सरपंच देवा डामोर, पूर्व सरपंच जोति देवला डामोर , उचित मूल्य की दुकान पर सेल्समैन विजय डामोर, दल्ला डामोर, राजेश डामोर,संजू खड़िया, 3-ग्राम पंचायत नॉगावा सरपंच लक्ष्मी दीपा मावी, मंडल अध्यक्ष ज्ञानी भाबर, आदित्य अमलियार आई टी सेल मंडल संयोजक ,धर्मेंद्र ठाकुर मंडल महामंत्री , गेमल वाघेला। 4- ग्राम पंचायत तलावली सरपंच बदहींग भूरिया व धर्मेंद्र ठाकुर भाजपा मंडल महामंत्री ग्राम पंचायत के नागरिको का भी कार्यक्रम में सहयोग रहा
संदेश- एक शुरूवात दो गज की दूरी, मॉस्क है जरूरी। अब हारेगा कोरोना और होगी हमारी जीत