निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम ज़िले की तहसील जावरा में चोर गिरोह के सक्रिय होने के बाद लगातार वारदातो को अंजाम दिया जा रहा हैं लेकिन रतलाम ज़िला पुलिस इस और कोई बड़ा कदम नहीं उठा पा रही जिसके चलते लगातार चोर रतलाम से लेकर जावरा में जनता के घरों पर लूट किए जा रहे हैं पूर्व में जावरा के जवाहर पेट, पटेल कॉलोनी, साईधाम कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, अयोध्या धाम कॉलोनी , सावरिया कॉलोनी , और रतलाम में पुलिस और होमगार्ड जवान के सुने घरों में चोरी की घटना ने साबित कर दिया की चोर पुलिस से ज्यादा सक्रिय हैं जिन्हें पुलिस का डर नहीं आए दिन बढ़ रही चोरी की वारदातों में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं वही पुलिस प्रथम दृष्टि से चोरी के आवेदन लेकर रख लेती हैं चोरी के मामलो में एफ.आई.आर नहीं करती वही पुलिस जनता से सवाल करती हैं कि घर पर ताला क्यों लगा कर गए , कैमरे क्यों नहीं लगाए , सुना मकान नहीं छोड़ना था, ऐसे में आम जन में डर का माहौल बना हुआ हैं कि कल किसके यहां चोरी हो जाए , आम जन का कहना हैं की एक जमाना था पुलिस बड़े बड़े डकैतो को धूल चटा देती थी और आज एमपी की रतलाम ज़िला पुलिस चोर नहीं पकड़ पा रही घर में चोरी की वारदातों के साथ वाहन और पशु चोरी के मामले भी रतलाम जिले में बड़े है।