नारायणपुर, 04 मार्च 2024
नारायणपुर जिले के अबुझमाड मे नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाको में से एक कस्तुरमेटा में 53वीं वाहिनी आईटीबीपी ने नया कैम्प स्थापित किया। नक्सल समस्या से ग्रस्त इस क्षेत्र में डीआरजी, जिला बल छत्तीसगढ पुलिस व आईटीबीपी विशेष सहयोग से नवीन कैम्प को स्थापित किया गया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी रूप से नक्सल विरोधी अभियान संचालन करने के साथ साथ क्षेत्र की जनता को सडक, पुल, पुलिया, बिजली आपूर्ति, राशन, आंगनवाडी केन्द्र, शिक्षा सुविधा तथा अन्य मूल भूत सुविधाओं से लाभान्वित करने के उदेश्य से नवीन कैम्प को स्थापित किया गया है। श्री संजीव रैना, आईजी आईटीबीपी ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों से कहा कि इस क्षेत्र में आईटीबीपी का कैम्प खुलने से हजारों ग्रामीणों को नक्सल आतंक से मुक्ति मिलेगी तथा शासन की विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पंहुचाया जाएगा। इस क्षेत्र में नवीन कैम्प स्थापित होने से नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले इस क्षेत्र में निवास करने वाले लोग मुख्याधारा से जुडेंगे। इस अवसर पर श्री संजीव रैना, आईजी आईटीबीपी के साथ श्री राणा यद्धवीर सिंह, उप महानिरीक्षक (भुवनेश्वर), श्री अमित भाटी, सेनानी 53वीं वाहिनी, श्री प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर तथा आईटीबीपी एवं पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।