इंदौर। – एन.सी.सी अधिकारी डॉ.रीता माहेश्वरी ,शासकीय बालक उ.मा.नागदा को इस वर्ष 2024 अभिव्यक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें छात्र सैनिकों का नेतृत्व करने, कंधे पर टू स्टार लगने, शिक्षा के साथ एन. सी. सी के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए दिया गया । उपरोक्त सम्मान अभिव्यक्ति विचार मंच के मुख्य अतिथि प्रो . डॉ शीला ओझा, एबीपीएस प्राचार्य शिखा सक्सेना, एबीपीएस उप प्राचार्य ऐश्वर्या सिन्हा,प्रीति जायसवाल , मंच अध्यक्ष डॉ इंदू सिंह, सचिव संगीता गुप्ता ,मंच संचालक डॉ सुरेंद्र मीणा द्वारा दिया गया । उनकी इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता दिनेश मालू शकुंतला मालू , बहन डॉ रीना मालपानी , लेखा अधिकारी रक्षा मंत्रालय रवि मालपानी, विधायक डॉ तेज बहादुर सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी प्रभारी सत्कार मंत्री इंदौर घनश्याम काकाणी , शा. कन्या महाविद्यालय जन भागीदारी अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाह, डॉ एस.जोशी, डॉ अरुण सिंह, डॉ शैलेंद्र शर्मा ,डॉ गीता नायक , डॉ हरचरण सिंह चावड़ा, एस डी एम एस.एन.सोनी, तहसीलदार ओम प्रकाश चोरमा, कर्नल नीरज तिवारी ,कर्नल सौरभ मिश्रा कर्नल विकास कोहले , कर्नल अहलावत कर्नल हर्ष सेठी ,माहेश्वरी समाज अध्यक्ष महेंद्र बिसानी , महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति मोहता , समाज के वरिष्ठ गोविंद मोहता ,रमेश मोहता,सतीश बजाज ,मामा श्याम डागा, ललित काकाणी,दिलीप काकाणी, आलोक काकाणी ,ब्यूरो चीफ शरद गुप्ता , कवि बाबूलालजी नाहर ,प्राचार्य प्रतिभा बोराल , समस्त शाला परिवार एवं नागदा शहर के समस्त गणमान्य नागरिकों द्वारा हर्ष जताते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।