श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री रामदास जी महाराज के पावन सानिध्य में हुआ वेबसाइट लोकार्पण
महिला प्रकोष्ठ में ऋतु शुक्ला उज्जैन जिला अध्यक्ष मनोनीत हुई
उज्जैन/ हनुमान अष्टमी के पावन पर्व पर गैर राजनीतिक संस्था भारतीय ब्राह्मण एकता मिशन का वेबसाइट लोकार्पण दंदरोवा धाम बड़नगर रोड उज्जैन पर श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज( भिंड) के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर नए सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर महिला जिला अध्यक्ष के लिए श्रीमती ऋतु शुक्ला को मनोनीत किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि यह गैर राजनीतिक संगठन सिर्फ ब्राह्मण समाज के लिए कार्य करता है समय-समय पर ब्राह्मण उत्थान के लिए कार्य करने वाली संस्था शिक्षा चिकित्सा अन्य क्षेत्र में कार्य कर रही है पंडित मनीष उपाध्याय राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर निर्दोष निर्भय पाठक राष्ट्रीय संयोजक प्रांतीय औद्योगिक प्रमुख पंडित चंद्रेश पुरोहित संजय शुक्ला जेपी शर्मा की विशेष उपस्थिति में महिला शक्ति रितु शुक्ला जिला अध्यक्ष, श्रीमती श्रद्धा दुबे जिला सचिव, करुणा मिश्रा कोषाध्यक्ष, श्रीमती अनिता पांडे जिला उपाध्यक्ष का नियुक्ति पत्र प्राप्त कर महाराज जी का आशीर्वाद लिया ।
इंदौर संभाग के पदाधिकारियों ने भी दंदरौआ धाम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री रामदास जी महाराज के कर कमलों से नियुक्ति पत्र प्राप्त कर महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस अवसर पर उज्जैन दंदरौआ धाम के व्यवस्थापक मनीष दास जी महाराज डॉ. प्रशांत तिवारी, शरद अवस्थी, अजय पांडे, महेश व्यास, अनील मंडलोई, हरीश तिवारी, . आदि अनेक विप्र बंधु उपस्थित थे । इस अवसर पर महाराज श्री के द्वारा भारतीय ब्राह्मण एकता मिशन की वेबसाइट का लोकार्पण किया । वेबसाइट की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया की इस वेबसाइट से देश का प्रत्येक ब्राह्मण बंधु जुड़ सकता है । इसमें वैवाहिक व व्यवसायिक जानकारी प्राप्त कर पाएंगे । साथ ही इससे मिशन की गतिविधियों की जानकारी भी सदस्य देख पाएंगे । स्वामी जी ने अपने आशीर्वचन में इस प्रयास को सराहते हुए ब्राह्मण समाज की महत्ता बतलाते हुए ब्राह्मणों की एकता के लिए आशीर्वाद दिया ।
कार्यक्रम का संचालन पंडित देवेंद्र व्यास ने किया व आभार पंडित शरद अवस्थी द्वारा व्यक्त किया गया ईस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के डॉ गोपाल महाकाल डॉ. चंद्रेश पुरोहित डॉ. प्रशांत तिवारी सर देवेंद्र व्यास डॉ. शरद अवस्थी .संभागीय अध्यक्ष पंडित रमेश लिटोरिया जी ,संभागीय उपाध्यक्ष पंडितदिनेशपुरोहित ,संभागीय सचिव पंडित आरपी शर्मा जी ,संभागीय सह सचिव पंडित मोहनीश पारीक जी ,संभागीय महासचिव पंडित अशोक शर्मा एवं जिले के जिला अध्यक्ष पंडित राजेंद्र दुबे जी ,पंडित योगेश मेहता जिला उपाध्यक्ष इंदौर ,पंडित विनीत पांडे सह सचिव जिला इंदौर ,पंडित विशाल पाठक जिला सचिव इंदौरआदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे